पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर को 2 किलो 768 ग्राम अफीम सहित गांव सालमखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब छह लाख रुपये आकी गई है। डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने बुधवार शाम 7 बजे के दौरान बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक गांव ओढां के बस अड्डा से मंडी डबवाली की तरफ जा रहा है l