दरअसल पुवायां विधानसभा क्षेत्र के टकेली गांव के रहने वाले तीन लोगों की बीसलपुर सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना के बाद क्षेत्रीय विधायक चेतराम और भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा विधायक में उप जिलाधिकारी से वार्ता कर पारिवारिक जनों की हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।