खंडवा हमेशा से प्रतिभाओं का गढ़ रहा है। अब इसी कड़ी में जिले के मलगाँव गांव के युवाओं ने ऐसा कदम उठाया है, जिसने सबको चौंका दिया है। गांव के ये होनहार साथी मिलकर “गब्बर IS BACK” नाम की शॉर्ट मूवी बना रहे हैं, जो जल्द ही सोशल मीडिया पर रिलीज होगी। जानकारी शुक्रवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।