शुक्रवार को अनूपपुर बस स्टैंड में कोतवाली पुलिस के आरक्षक प्रकाश तिवारी को भटकते हुए एक 12 वर्षीय किशोर मिला। जिनके परिजनों की तलाश सोशल मीडिया के माध्यम से की गई जो की सूरजपुर जिले के गिरवर गंज का निवासी बताया गया। शनिवार 10:00 बजे जिसके माता अपने जीजा के साथ उसे लेने के लिए पहुंची। जिसे कोतवाली पुलिस ने परिजन के सुपुर्दकिया।