कचोगरा गाँव मे अज्ञात चोर ने घर की खिड़की तोड़ कर चोरी कर ली।दरअसल मंगलबार बुधबार की दरम्यानी रात बलबीर नामक अधेड़ के घर की खिड़की अज्ञात चोर ने तोड़ दी और घर मे घुस कर 1 लाख रुपए नगद समेत दो सोने के हार, एक सोने की जंजीर,दो मंगलसूत्र,13 अंगूठियां,8 सोने की अंगूठी,समेत चाँदी के जेवर चुरा कर मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी बुधबार की रोज सुबह करीब 6 बजे तब हुई ज