थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा 06 वांछित अभियुक्तो को किया गिरफ्तारथाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-144/2025 धारा 191(2)/115(2)/109(1)/352/351(2) बी0एन0एस0 से संबंधित 06 अभियुक्त मो0 अयान मो0 शहबान मो0 फिरोज मो0 अफरोज मो0 उमर को बीते रविवार को ग्राम असरावल कला गाँव के आगे बाँजरे का खेत थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।