बरेली। साइबर ठगों ने शातिराना तरीके से इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के बैंक खाते से 5.50 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना का पता चलते ही पीड़ित के होश उड़ गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इज्जतनगर के महानगर कॉलोनी निवासी सर्वजीत सिंह ने 14 अगस्त को खाते का बैलेंस जानने के लिए बैंक का टोल फ्री नंबर डायल किया ,जो गलत ट्रांसफर हो गया।