। उज्जैन-गरोठ एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक्सप्रेसवे किनारे कई स्थानों पर अनाधिकृत रूप से ढाबे और होटल संचालित हो रहे हैं, जिनके कारण भारी वाहन चालक बीच रास्ते पर ही ट्रक खड़े कर देते हैं। इससे न केवल जाम की स्थिति बनती है बल्कि कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।