गौर चौकी के हिनोतिया में रहने वाली 38 वर्षीय महिला संध्या नाथ ने अपने कमरे मे सोमवार सुबह 7 बजे के करीब फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करली।जहा संध्या की मां राधा केटले जब बेटी को उठाने गई तो उसने देखा बेटी संध्या नाथ पती दिनेश नाथ ने पंखे में फंदा बनाकर आत्महत्या करली।सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को PM के लिए मेडिकल कालेज भेजकर मर्ग जांच मे लिया।