तारापुर प्रखंड के गोरगम्मा गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक अपरा तफरी का माहौल बन गया जब एक युवक को घर में काम करते समय बिच्छू ने डंक मार दिया. इसकी जानकारी देते हुए निरंजन कुमार झा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे घर में गोइथा निकल रहे थे,तभी लकड़ी और गोइठे के बीच छिपा विषैला बिच्छू अचानक उनके बाएं हाथ की उंगली में डंक मार बैठा.