कन्नौज शहर के माॅं सिंहवाहिनी मंदिर रोड पर बाबा भैरवनाथ का प्राचीन मंदिर स्थित है, यहां भक्त दूर-दूर से बाबा के दर्शन के लिए आते है और रविवार का दिन खास माना जाता है, क्यों कि रविवार का दिन भैरवबाबा का खास दिन है इसलिए यहाॅं रविवार का आरती शाम 7 बजे की जाती है जिसमें शंख बजाकर आरती की शुरूआत होती है, शंखनाद होते ही आरती का शुभारम्भ हो जाता है ।