रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंडला जिले को 2 नई ट्रेनों की सौगात दी है।जिसमें रायपुर से जबलपुर जो की नैनपुर होकर गुजरेगी एवं रीवा से पुणे या ट्रेन भी नैनपुर होते हुए पुणे पहुंचेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया। जबलपुर से रायपुर डेली इंटरसिटी मदनमहल से सुबह 6:10 पर प्रारंभ होकर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। एवं रीवा पुणे ट्रेन सप्ताह में 1 दिन चलगी।