इमामगंज थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष कमलेश राम के नेतृत्व में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के परसिया गांव में छापेमारी की गई। जिसमें एक महिला मुनिया देवी पति रामचंद्र को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।