टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत धरमपुर पंचायत के आदिवासी टोला हरदिया में वज्रपात से सोहन मांझी के चार मवेशियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए सोहन मांझी ने शुक्रवार प्रातः 8 बजे बताया कि घर के पास चारो मवेशी बंधे हुए थे। इसी दौरान बारिश के बीच वज्रपात होने से चारो मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वह निर्धन परिवार से है। दैनिक मजदूरी करते हैं।