जय मां लक्ष्मी स्व. सहायता समुह ग्राम- अरमुरकसा, विखं डौण्डी, जिला बालोद (छ.ग.) के सदस्य है। अरमुरकसा रीपा में मिलेट्स चिक्की उत्पादन ईकाई स्थापित होने से गांव की महिलाओं को काम मिल गया था। जिससे ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कुल 40 लाख 574 रूपये का 23.89 टन चिक्की का उत्पादन हुआ है। महिलाओं में 23 लाख 87 हजार 892 रूपये की चिक्की बेच चुके है। चिक्की बनाने से हर