सासनी क्षेत्र के गांव जरेया में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक युवक का अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल चोरी किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। युवक सुबह जागा और मोबाइल देखने लगा लेकिन युवक को चारपाई व आसपास मोबाइल नहीं मिला तब युवक ने पास के घर में लगे CCTV कैमरे को देखना शुरू किया तो अज्ञात चोर मोबाइल चोरी करते CCTV कैमरे में कैद हो गया।