जनपद के महोली इलाके में खूंखार बाघ का आतंक लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार महोली इलाके के बसारा गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार बीती 22 अगस्त को भी महोली इलाके के एक गांव में बाघ ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था। लगातार बाघ के हमले से लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।