मोहनलालगंज के बैरीशालपुर गांव में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा सांसद आरके चौधरी मौजूद रहे। सांसद चौधरी ने कहा कि गरीब, दलित और पिछड़ा वर्ग अब जागरूक हो चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।