अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई जारी है आपको बता दें कि खनिज विभाग ने कुरूद समेत मगरलोड क्षेत्र के ग्राम बुडेनी, नारी, खट्टी, मेघा, भाटागांव, दोनर, सेल्दीप, राजपुर, लीलर, कुंडेल तथा ढीमर टिकुर जैसे ग्रामों में विशेष नजर रख रही है बताया गया कि इस दौरान पुनः ग्राम दोनर, राजपुर और अरौद से तीन हाइवा वाहनो को जप्त किया गया है।