रोड दुर्घटना में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल राजपुर-बड़वानी रोड पर शासकीय महाविद्यालय के सामने शनिवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जानकारी के अनुसार, बाइक चालक वसीम हाशमी पिता नासेह हाशमी (42 वर्ष) अपनी 4 वर्षीय बेटी आयत हाशमी के साथ बड़वानी रोड स्थित पेट्रोल पंप की ओर से घर लौट रहे थे।