अंबेडकरनगर में अवैध यात्री वाहनों पर हुई कार्रवाई, 19 वाहन सीज, 59 का चालान, 8 बस और 11 मैजिक शामिल, शुक्रवार को शाम 4:00 करीब एआरटीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि चेकिंग टीम ने अकबरपुर, जलालपुर, राजेसुल्तानपुर,जहांगीरगंज, टांडा और बसखारी क्षेत्र में सघन जांच की, कहा कि विभाग का उद्देश्य न केवल राजस्व की हानि रोकना है बल्कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था करना