शहर के फूल बाग परिसर स्थित अंबेडकर पार्क के उपासना केन्द्र में अज्ञात बदमाशों ने रविवार तडके ताले तोड़ दिए रविवार को सुबह जब उपासना स्थल पर लोग पहुंचे तब इस चोरी का पता लगा। चोरों ने मुख्य दरवाजे के बगल से बनी खिड़की में डंडा डालकर अंदर रखी दान पेटी के ताले तोड़े और उसमें से करीब 25000 की नगदी उड़ा दी यह कार्यालय हर रविवार को खुलता है।अब पुलिस जांच में जुटी।