जनपद के महोली थाना क्षेत्र के चठिया प्राथमिक विद्यालय में कुत्ते को बंद करके विद्यालय के शिक्षक अपने घर चले गए इसके बाद कुत्ता लगभग चार से पांच घंटे तक विद्यालय के बंद रहा और भोक्ता रहा ग्रामीणों ने कुत्ते की आवाज सुनी तो स्कूल के रसोईया को मौके पर बुलाया इसके बाद रसोईया टीचर के घर जाकर चाबी लेकर आया तब जाकर कुत्ते को आजाद किया गया था वीडियो वायरल हुआ है।