पीपलखूंट कस्बे में आयोजित कानूनी परामर्श शिविर श्रमिकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ। लेबर हेल्पलाइन के जिला समन्वयक शांतिलाल मीणा ने बताया कि शिविर में आए श्रमिकों को कानूनी परामर्श, कामकाजी अधिकारों की जानकारी, प्रवास के दौरान मजदूरी भुगतान, कार्यस्थल पर दुर्घटना की स्थिति में मिलने वाली मदद और हेल्पलाइन के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।