बेरमो प्रखंड अंतर्गत बोकारो थर्मल के सी पंचायत भवन में पासवान चेतना मंच बेरमो अनुमंडल की बैठक अनिल पासवान की अध्यक्षता एवं रामलाल पासवान की संचालन में हुई। सोमवार समय लगभग साढ़े चार बजे अनिल पासवान ने बताया कि इस बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर,समाज को एकजुट करते हुए संगठन को मजबूत कर सशक्त एवं धारदार बनाने के विषयों में चर्चा।