सोरों कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अलीगढ़ जिले के रहने वाले सोनू पुत्र राजन सिंह ने बताया कि वह कैंटर गाड़ी चलाता है। व्यक्ति ने बताया कि वह ट्रांसफार्मर के एल्युमिनियम के तार के 27 बंडल कैंटर में भरकर सोरो बिजली घर देने आया था। वह सोरों बिजली घर पर आकर सो गया। आरोप है कि जब उसकी आंख खुली। तो अज्ञात चोर कैंटर गाड़ी से एल्युमिनियम का तार चोरी कर ले गया।