निकटवर्ती घोसुंडा में एक पुत्रवधू का घिनोना चेहरा सामने आया. बच्चों के विवाद में अपने ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया.. घटना के दौरान उनकी पत्नी किसी रिश्तेदारी में गई थी. उसके आने के बाद पत्नी अपने जख़्मी पति को जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंची. चंदेरिया थाना अंतर्गत घोसुंडा गांव में 65 वर्षीय नाथूलाल पुत्र मेघाजी भोई शनिवार को अपने घर पर थे.