श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ की चुनावी बैठक 7 सितंबर को बरनवाल सेवा सदन वाराणसी में संपन्न हुई।जिसमें इसरी बाजार निवासी शिवराम निशांत राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।उन्होंने जानकारी सोमवार को अपराह्न करीब 6 बजे दी।चुनावी प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी नागेंद्र बरनवाल सुल्तानपुर, शरद बरनवाल वाराणसी, पंचानन बरनवाल देवघर, वर्तमान अध्यक्ष संजय मोदी आदि उपस्थित रहे।