शाहपुर पुलिस ने करह गांव से पकड़ी गई 6 पेटी अबैध शराब मामले मे दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।बताया जाता है कि करह गांव के ग्रामीण कल 22 अगस्त को पैकारी के लिए बाइक से लोड कर ले जाई जा रही 6 पेटी शराब पकड़ी थी मोके से पंकज उर्फ अमित सिंह निवासी करह उर्फ खैरागढ़ और गोरे उर्फ अमित यादव निवासी नईगढ़ी को पड़कर पुलिस के हवाले किया था।