खरौंधी प्रखंड के कुपा पंचायत के कुपा गांव निवासी विफन भुइंया पिता स्वर्गीय सुखाड़ी भुईंया का कच्चा घर लगातार हो रही बारिश से गिरकर ध्वस्त हो गया। इससे घर में रखा खाने पिने का सारा समान दब गया। जिससे पिडित व्यक्ति को खाने पिने के लिए भी परेशान हो गई। इस मौके पर पहुंचे मुखिया प्रमोद राम ने सोमवार को डिलर को तत्काल पिडित परिवार को राशन उपलब्ध कराने को कहा।