बनमनखी प्रखंड के जियानगंज ग्राम पंचायत में करीब तीन करोड़ छह लाख तेरह हजार छह सौ पचास रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इसकी गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं। योजना एवं विकास विभाग, पूर्णिया (LAEO) द्वारा कराए जा रहे इस भवन का कार्य मेसर्स धर्मपुर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है।