डुमरिया प्रखंड अंतर्गत जंगल पहाड़ों से घिरा छकरबंधा थाना जहां 90 की दशक में कैम्प लगाकर नक्सलियों को प्रशिक्षण दिया जाता था। जहां पर थाना बनने से छकरबंधा के इलाके में शांति का माहौल कायम हुआ है। वहिं तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार बहादुर अपने कर्तव्यों के साथ साथ छकरबंधा के बच्चों को पार्ट टाइम में स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा देते हैं। वहिं मंगलवार को औचक