हाथरस जंक्शन स्टेशन पर हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के एक कोच से धुंआ निकालने के बाद ट्रेन को रोका गया सोमवार देर शाम 7:30 की लगभग हुई जिससे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों में खालबली मच गई डिप्टी स्टेशन मास्टर की सूचना पर गाड़ी संख्या 12302 के कोच में ब्रेक वायरिंग से चिंगअरी निकलने की जानकारी मिली और स्टाफ द्वारा गाड़ी को सही किया गया फिर उसको रवाना किया गया!