पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते अब सड़क किनारे स्थित पेड़ो कि जड़े कमजोर होकर नीलगिरि के पेड़ गिर रहे हैं।बांसवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग के बड़गांव-चिड़ियावासा के बिच शुक्रवार दोपहर 3 बजे नीलगिरि का पेड़ गिरने से एक घंटे तक सड़क जाम हो गई।दोनों तरफ रोडवेज कि बसों,निजी बसों सहित ट्रक,जीप,ऑटो, कारों का जाम लग गया। उक्त जानकारी वनपाल दीपक पाटीदार ने दी।