11 सितंबर शाम 5:30 बजे राशि डोगरा ड्यूटी आईपीएस में जानकारी देते हुए बताया। पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा असूचना संकलन तकनीकी सहायता द्वारा पूर्व में चोरी हुआ नकब्जानी के दर्ज प्रकरण में सरकारी स्कूल के पास से जालूस थाना गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो अब तक आरोपी ने थाना हाजा के दूसरे चोरी के प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया।