चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव में एक युवक का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बर्दिया गांव निवासी 29 वर्षीय कमलेश साहनी पुत्र ओमप्रकाश साहनी के रूप में हुई है। कमलेश शनिवार रात से लापता था। रविवार की सुबह लगभग 9 बजे नाले में शव मिलने की सूचना पर चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।