हरमू स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता मौजूद रहे। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार निरंकुश हो गई है, झारखंड में अराजकता का माहौल है।