दमोह में अन्नत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। शुक्रवार सुबह से शुरू विसर्जन रविवार रात तीन बजे तक चला। फुटेरा तालाब में सौ से अधिक प्रतिमाएं विसर्जित हुईं। हिंदू गर्जना समिति ने झांकियों और प्रतिमाओं का मूल्यांकन कर समितियों को सम्मानित किया। कलेक्टर सुधीर कोचर ने अंतिम प्रतिमा का विसर्जन कर बप्पा को विदाई दी।