रीवा जिले की के सबसे बड़ी करहिया मंडी में खाद के लिए हाहाकार मचा है मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम के जिले रीवा जिले के किसान खाद पाने के लिए ना सिर्फ पसीना बहा रहा है बल्कि खादना मिलने से अब वह खून के आंसू बहा रहा है। जिले में हालात यह है कि किसान खाद के लिए भूखे प्यासे रहकर विपणन केंद्रों में 15-15 घंटे लाइन में खड़े रहकर रात गुजारने को मजबूर हो रहे हैं।