नगर थाना क्षेत्र में अलवर रोड पर नगरपालिका की कचरा पॉइंट जमीन पास एक खेत पर बिना सूचना के सड़क बनाने का स्थानीय लोगों ने देर रात्रि को विरोध प्रदर्शन किया।जिसको लेकर आज दोपहर 2 बजे पार्षद शिवा गजिया,अकरम खान,अकरम पंवार सहित स्थानीय लोगों ने नपा परिसर का घेराव किया।वही मौके पर चेयरमैन वी कार्यवाहक ईओ ने आश्वाशन दिया।