जनपद हाथरस में आयोजित होने वाले 114 वें प्रांतीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के में होने वाले दंगल कार्यक्रम को लेकर शहर के द्वारका रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता के दौरान दंगल संयोजक ने बताया कि लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का दंगल कार्यक्रम इस बार ऐतिहासिक होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के अलावा विदेश से आए पहलवान भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।