दोनों अधिवक्ता उस समय अपनी स्कूटी पर सवार होकर न्यायालय की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे दिनोद गेट चौक पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। अधिवक्ताओं ने साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए हमलावरों का डटकर सामना किया। घटना के दौरान एक हमलावर को दबोच भी लिया गया था, किंतु वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।