धार शहर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के चौथे चरण के तहत शहर में सेंट्रल लाइटिंग का काम तेजी से जारी है। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से चल रही यह परियोजना दीपावली से पहले पूरी होने की तैयारी में है। नगर पालिका का दावा है कि इंदौर नाका से जेतपुरा बायपास और मांडू लिंक रोड तक का पूरा मार्ग रोशनी से जगमगा उठेगा।