झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी बरहरवा के अंतर्गत रिसौर संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के सखी मंडल की दीदियों के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे पुराना पतना पंचायत भवन में किया गया। इस वार्षिक आमसभा मे रिसौर,सातगाछी,महाराजपुर,बटाईल तथा आहुतग्राम पंचायत के सैकड़ो सखी मंडल की दीदियों ने भाग लिया।