छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला के पदाधिकारियों ने तेली छात्रावास गुमला में युवा समिति का विस्तार को लेकर बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता कलिंदर साहु के द्वारा किया गया। सर्व सहमति से युवा समिति का अध्यक्ष कौशल साहु को चुना गया। बैठक में संगठन की एकता और मजबूती पर जोर दिया गया। वहीं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।