थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत जनपद के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी अनंतू की दुकान में कार्यरत कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार की देर रात्रि करीब 10:30 बजे सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया कि युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक प्रभात रस्तोगी नामक युवक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा था।