बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने शुक्रवार की दोपहर 12:30PM बजे कहा कि जिनके पूरे परिवार को बिहार के लोगों ने 27 साल में सरकार में रहने का मौका दिया अपने लाभ के लिए बिहार के विकास के लिए,बिहारीयों के विकास के लिए जिन लोगों ने लूटा हो जिन लोगों ने बिहार को एक चारागाह समझ लिया हो वैसे लोग कह रहे हैं कि सरकार खटारा है,आपकी नैया डूब चुकी है।