घायल उर्मिला केवट ने बताया कि वह शंकर नगर सुहागी की निवासी है और उसका देवर सुनील केवट शराब पीने का आदि है किसी बात को लेकर आज सुबह से सुनील केवट अपनी पत्नी से जमकर झगड़ा कर रहा था और उसके साथ मारपीट कर रहा था, अपनी जान बचाने के लिए सुनील केवट की पत्नी, अपनी जिठानी के कमरे छुप गई, जिसके बाद कमरे में आ कर देवर ने लगातार ब्लेड से वार करना शुरू कर दिया,