कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार करीब 2 बजे जनपद पंचायत मोहखेड़ के ग्राम पंचायत ईकलबिहरी(उमरानाला) में 'कबाड़ से जुगाड़' के सिद्धांत पर आधारित स्वच्छता पार्क का विधिवत शुभारंभ किया। यह पार्क पहले सी.टी.यू.(कचरा ट्रांसफर यूनिट)था, जिसे स्वच्छ करके और पुराने कबाड़ का उपयोग करके एक सुंदर पार्क का रूप दिया गया है।