गुनिया नदी के पुनर्जीवन हेतु जिला प्रशासन द्वारा गोपालपुरा एवं सिंगवासा से निकलने वाली गुनिया नदी एवं ओडिया नदी के गहरीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा गठित दलों द्वारा आज सिंगवासा तालाब के पास रेलवे ओवरवब्रिज के नीचे से विवेक कॉलोनी पर गहरीकरण एवं चौडी़करण का कार्य किया गय। इस दौरान नगर l